मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

शादी के बाद पहली रात और सेक्‍स-

शादी के बाद पहली रात और सेक्‍स------ यदि आप जल्‍द ही शादी करने जा रहे हैं, तो आपके मन में सेक्‍स को लेकर तमाम सवाल उठ रहे होंगे। शादी के पहले ज्‍यादातर पुरुषों में सवाल उठता है- "वो कब और कैसे राज़ी होगी?, अगर मैने शुरुआत की तो वो मेरे बारे में क्‍या सोचेगी?", वहीं ज्‍यादातर महिलाएं सोचती रहती हैं- "क्‍या वो पहले शुरुआत करेगा?, क्‍या मुझे पहल करनी चाहिए?" हालांकि शादी से पहले कई दोस्‍त-यार इन सब बातों को लेकर चुटकी भी लेते हैं, लेकिन सही मायने में देखा जाए तो शादी के बाद पहली रात जिसे हम सुहाग रात भी कहते हैं, मज़ाक नहीं होती। ये वो रात है, जहां से आपके जीवन की नई शुरुआत होती है। खैर ये तो रही आम बात, अब आप बताएं कि आपके मन में क्‍या चल रहा है। यदि आप ये सोच रहे हैं, कि शादी की पहली रात सेक्‍स की बातें करने से पत्‍नी के सामने आपकी छवि खराब हो सकती है, तो आप गलत हैं। वहीं अगर महिलाएं सोचती हैं, कि उनका पहल करना सही नहीं है, तो वो भी गलत हैं। क्‍योंकि उस रात सेक्‍स से कहीं ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण आप दोनों के बीच बनने वाले संबंध होंगे। प्‍यार ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण पति-पत्‍नी के बीच संबंध जीवन भर के लिए होते हैं, उसकी शुरुआत अगर अच्‍छी बातों से हो तो अच्‍छा है। कम से कम शुरू के दो घंटे अपने लाइफ पार्टनर को जानने की कोशिश करें। इसके बाद यदि आप सेक्‍स की बातें करते हैं, तो इसे बुराई न समझें। क्‍योंकि सेक्‍स प्रेम का अंतिम रूप है। अपने साथी को पूरी तरह यकीन दिला दें, कि आप उसके लिए सबसे बेहतर पार्टनर हैं। कैसे करें शुरुआत पहली बार आप जल्‍दबाजी मत करें तो अच्‍छा होगा। बेहतर होगा यदि आप पहले अपनी पत्‍नी को बाहों में भर लें, उसके बाद चुंबन और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ें। इसके साथ प्‍यार भरी बातें जरूर करें। महिलाओं के लिए बेहतर होगा, कि अगर पति शुरुआत नहीं करता है, तो वो खुद उनकी बाहों में सिमट जाएं। इससे आपका दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। यदि आपका/आपकी पार्टनर को असहज महसूस हो रहा है, तो थोड़ी देर रुक जाएं। जबर्दस्‍ती का प्‍यार मत करें। कंडोम का प्रयोग एक रात में कोई भी अपने परिवार का नियोजन नहीं कर सकता, उसके लिए पति-पत्‍नी के बीच अच्‍छी समझ जरूरी है। इसलिए बेहतर होगा यदि आप पहली रात अपने साथ कंडोम रखें। इसलिए भी क्‍योंकि जरूरी नहीं है, आपकी पत्‍नी जल्‍दी गर्भवती होना चाहती हो। कंडोम का प्रयोग करके आप बिना किसी तनाव के सेक्‍स कर सकते हैं। सेक्‍स के बाद क्‍या संभोग के बाद क्‍या करना है, यह जानना भी काफी जरूरी है। अपने जीवन में खुशियां भरने के लिए जरूरी है, आप दोनों के बीच अच्‍छी समझ और प्रगाढ़ रिश्‍ता। यदि आप सेक्‍स के तुरंत बाद सो गए, तो उसका नकारात्‍मक प्रभाव आपके पार्टनर के दिल पर पड़ सकता है। पार्टनर के मन में आपके बारे में गलत धारणाएं घर कर सकती हैं। लिहाजा कम से कम 45 मिनट या 1 घंटे बाद सोयें। सोने की बात आ ही गई है, तो उसमें भी आपकी पोजीशन मायने रखती है। अगर आप पीठ करके सो गए, तो भी नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। बेहतर होगा यदि आप अपने पार्टनर की ओर या उसे बाहों में लेकर सोयें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान

                                           सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान सफेद मूसली ( Chlorophytum borivilianum) आयुर्वेद...