रविवार, 3 जुलाई 2016

सेक्स मे चरम सुख प्राप्ति का उचित समय

सेक्स मे चरम सुख प्राप्ति का उचित  समय 
---------------------------------------------------



अक्सर पुरुषों-महिलाओं की चाहत रहती है कि सेक्स में चरम सुख तक कैसे, कब और किस तरकीब से पहुंचा जाए। तो इंडि‍यन सूत्र लाया है आपका जवाब बस चंद शब्दों में-

एक ताजा सर्वे में यह पता चला है कि शनिवार को रात 11 बजे से पहले किए गए 23 मिनट के सेक्स से लोगों को चरम आनंद की प्राप्ति हुई। सर्वे में सामने आया कि अधिकतर पार्टनर सेक्स संबंध वीकेंड में बनाना पसंद करते हैं।  
सर्वे में शामिल आधे लोगों का यह भी कहना है कि वह सप्ताह में एक बार पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद करेंगे। सर्वे में 2000 लोग शामिल हुए जिनमें करीब 65 फीसदी लोगों ने शारीरिक संबंध के लिए रात 10 बजे से 11 बजे के समय को चुना। 
जबकि मात्र 6 फीसदी लोगों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच हमबिस्तर होने की चाहत रखी। इस सर्वे में पाया गया कि औसतन ब्रिटीश चरम सुख प्राप्त करने से पहले पार्टनर के साथ फोरप्ले करना पसंद करते हैं। 
तो आप भी अपनाएं ये नुस्खा और बन जाएं अपनी पत्नी के लिए 'मिस्टर पर्फेक्ट पार्टनर'।

Kashyap Clinic Pvt. Ltd.

Website- www.drbkkashyapsexologist.com

 Facebook- https://www.facebook.com/DrBkKasyap/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान

                                           सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान सफेद मूसली ( Chlorophytum borivilianum) आयुर्वेद...