बुधवार, 27 जुलाई 2016

हर दिन 19 बार विचार आता है सेक्स के लिये

हर दिन 19 बार विचार आता है सेक्स के  लिये
-----------------------------------------------------



सेक्स एक ऎसी क्रिया है जिसका अनुभव हर कोई करना चाहता है। 

महिलाओं से ज्यादा सेक्स के बारे में पुरूष दिन में सोचते हैं। एक अध्ययन के परिणाम से पता चला कि एक व्यक्ति औसतन दिन में 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है। कुछ लोग कहते हैं कि पुरूष प्रत्येक 7 मिनट पर सेक्स के बारे में सोचते हैं, जबकि अन्य कहते हैं कि हमेशा। लेकिन सच्चाई ये है कि औसत व्यक्ति प्रतिदिन 19 बार सेक्स के बारे में सोचते हैं। ये जानकारी  एक अध्ययन से सामने आई है। ओहियो स्टेट युनिवर्सिटी के अनुसंधानकतार्अो ने एक लोगों को एक क्लिकर दिया और उसमें अपने अनुभव के आधार पर तीन बटनों में से किसी एक को क्लिक करने को कहा। ये तीन बटन सेक्स, फूड, स्लीप के थे। अनुसंधान में शामिल लोगों से कहा गया कि इन तीन विषयों में से जिसके बारे में मन में बार-बार विचार उत्पन्न होते हों, उससे संबंधित बटन को दबाएं। अध्ययन के परिणाम से पता चला कि एक व्यक्ति औसतन दिन में 19 बार सेक्स के बारे में सोचता है। ओहियो स्टेट युनिवर्सिटी के प्रमुख अनुसंधानकर्ता टेरी फिशर ने कहा कि हम हालांकि ये अध्ययन नहीं कर पाए कि विचार कितने समय तक रहते हैं या किस तरह के विचार थे, लेकिन ये सच है कि ये क्लिकिंग का तरीका उन्हें सौंपे गए विषयों के बारे में उनके विचारों से उन्हें अधिक जागरूक किया।" अनुसंधानकतार्अों ने "द अटलांटिक" में प्रकाशित एक रपट में कहा है कि किसी व्यक्ति के विचार को समझना कठिन है, चाहे कोई भी प्रौद्योगिकी क्यों न अपनाई जाए।

Kashyap Clinic Pvt. Ltd.

Website-www.drbkkashyapsexologist.com

Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com

Fb-https://www.facebook.com/DrBkKasyap/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टाइमिंग बढ़ाने का सटीक ईलाज : Dr. B.K. Kashyap (Sexologist)

                                                          टाइमिंग बढ़ाने का सटीक ईलाज शीघ्रपतन: समस्या और आयुर्वेदिक समाधान शीघ्रपतन ( Prem...