शुक्रवार, 24 जून 2016

ऑयल मसाज से बढती है सेक्स लाइफ

ऑयल मसाज से बढती है सेक्स लाइफ
-------------------------------------------




आजकल भागदौड और तनाव भरी जिदंगी में किसी के पास टाइम नहीं होता इसके चलते अगर आपकी सेक्स लाइफ पर इसका असर पड रहा तो अरोमा ऑयल की मसाज आपकी सेक्स लाइफ में जान डालने में मददगार हो सकती है। आयुर्वेद में ऎसे कई तेलों का जिक्र है जिसकी महक से शरीर में सेक्स की इच्छा से संबंधित हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं। चमेली का तेल अपनी तेज खुशबू के कारण इंद्रियों को जल्दी आकर्षित करता है। यह कामेच्छा बढाने के लिए प्रभावी माना जाता है। इसकी मसाज से शरीर में ऊर्जा का संचार तेजी से होता है। चंदन का तेल- चंदन की भीनी-भीनी खुशबू न सिर्फ इत्र के रूप में लोकप्रिय है बल्कि इसके इस्तेमाल से सेक्स के प्रति इच्छा प्रबल होती है। जीरे का तेल सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन कामेच्छा बढाने के लिए आयुर्वेद में जीरे का तेल भी बहुत महत्व रखता है। इसका इस्तेमाल महिलाओं में फर्टिलिटी बढाने के लिए भी किया जाता है। लौंग का तेल- आमतौर पर लौंग को गर्म माना जाता है। लौंग का तेल को आयुर्वेद में कामेच्छा बढाने में भी सहायक मानता है। यह मांसपेशियों के तनाव को कम करता है, शरीर को तनाव मुक्त करता है। ध्यान रखें कि ये तेल हाई ब्लड प्रेशर या श्वास संबंधी रोगों में नुकसानदायक हो सकते हैं इसलिए इनके इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी परामर्श जरूर लें। 

Kashyap Clinic Pvt. Ltd.

1 टिप्पणी:

सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान

                                           सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान सफेद मूसली ( Chlorophytum borivilianum) आयुर्वेद...