शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

https://www.facebook.com/DrBkKasyap/posts/818828161566111

http://www.justdial.com/Allahabad/Kashyap-Clinic-%3Cnear%3E-Civil-Lines/0532PX532-X532-121217201509-N4V7_QWxsYWhhYmFkIFNleG9sb2dpc3QgRG9jdG9ycyBhbGxhaGFiYWQ=_BZDET

न - प्रशन्नि चित चेहरा व आत्म विश्वारस में बढोत्तरी
एन्डो्मार्फिन - गाढी नींद व दर्द निवारक औषधि
थाइरोकेनिन - हडि्डयों की मजबूती व आस्टीधयोपोरासिस रोकने में मदद
इन्सुयलिन - रक्त में ग्लूकोज के उपापचय का निगमन करना
टेस्टोस्टेगरान - सेक्स में बढोत्तटरी, लिंग में कडापन व जोशीला व्यक्ति बनाता है ।
एन्टीवाडीज- शरीर की रोंगों से रोग प्रतिरोधक क्षमता व लडने की ताकत बढाना
एण्डोकजन- स्तनों में वृ‍द्धि, चेहरे पर कसाव
सैक्स नैसर्गिक आवश्यकता है इसका दमन कई प्रकार के मानसिक रोगों को जन्म देता है जो कि धीरे-धीरे शारीरिक रोगों में प्रकट होते हैं ।
सैक्स की गलत भ्रांतियॉ व उसके दमन से होने वाले प्रमुख रोग ।
शीघ्रपतन- यह सिर्फ मानसिक रोग है गलत भ्रांतियॉ व उसके दमन की वजह से
पैदा होता है ।
हिस्टीरिया - स्त्रीयों में अपने पति से सैक्स की पूर्ण तृप्ति न होना व सैक्स की
भावनाओं को दबा देने से होता है ।
साइजोफ्रेनिया - सैक्सु्अल एन्जाय का विक्रत रूप 60प्रतिशत रोगों में एन्जायजिम्मे्दार है ।
आस्टियोपोरासिस- 40 प्रतिशत रोगो में सेक्स का दमन व जल्दवाजी जिम्मेदार
आत्म विश्वासमें कमी - 80 प्रतिशत केसों में खुलकर सैक्स न कर पाना, आधी अधूरी इच्छा रह
जाने की वजह से होता है ।
अन्य रोग - सैक्स की अनभिज्ञता व जानकारी का आभाव व गलत जानकारी का
भ्रम पाल लेने की वजह से अन्य कई रोग भी पैदा हो जाते हैं ।
नियम : सैक्स अर्थात सम्भोग करते समय कुछ नियमों को ध्यान में रखा जाये तो सैक्स को स्वासथ्य औषधि बनाया जा सकता है ।
सेक्स की बाते व सैक्स विपरीत लिंग से ही करें । समलैंगिक सैक्स मानसिक व शारीरिक क्षति पहुंचाता है ।
सैक्स का पार्टनर उसे ही मनायें जो की आपके साथ 100 प्रतिशत सैक्स करने को तैयार हो ।
सम्भोग में उतरने से कुछ पहले अपने पार्टनर से इस बाबत बात करे व सहमति ले ऐसा करने पर सैक्स चरमानन्द स्थि्ति तक पहुंचाया जा सकता है ।
सैक्स में उतरने से पहले फोरप्ले अवश्य करे ताकि हार्मोनों का स्त्राव हो सके । स्त्री पुरूष के स्खलन के पश्चात हार्मोन स्त्रावित नहीं हो पाते है ।
स्त्री व पुरूष अपने को सैक्स करते समय बीच में थोडा-थोडा रोकते रहे ताकि सेक्स को लम्बे समय तक चलाया जा सके ।
पुरूष सैक्स करते समय श्वास को सामान्य रख सामान्य श्वास के साथ किया गया सैक्स लम्बे समय तक चलता है ।
स्त्री व पुरूष दोनों को चाहिए कि पूर्ण नग्न‍ होकर फोरप्ले व सम्भोग करें व प्रत्येक अंग प्रत्यंग का मर्दन करें ।
अन्य जानकारी और काउन्सलिंग के लिए ब्यक्तिगत चैटिंग के लिए आमंत्रित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यौन रोगों से कैसे बचा जा सकता है

यौन रोगों से कैसे बचा जा सकता है यौन रोग रोकने का पहला कदम, ये समझना है कि यौन रोग कैसे फैलते हैं। शरीर के तरल पदार्थों जैसे सीमन, योनि या ग...