क्या लव मैरिज की सेक्स लाइफ अरेंज
मैरिज से बेहतर होती है ?
लम्बे समय से सेक्स करने वाले लोग
भी सेक्स के बारे में सब कुछ जानते हों, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में
हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज के सेक्स में आखिर अंतर
क्या होता है।
लव
मैरिज और अरेंज मैरिज के सेक्स लाइफ में अंतर:
लव मैरिज में आप अपने पार्टनर को
अच्छी तरह से जानते हैं और हो सकता है कि आपने शादी से पहले से ही सेक्स ट्राई
किया हो,
जबकि अरेंज मैरिज में आप अपने पार्टनर को ज्यादा अच्छी तरह से नहीं
जानते, इसलिए सेक्स एक्टिविटीज़ भी धीरे- धीरे ही गति पकड़ती
हैं। जैसे- जैसे आप अपने पार्टनर के ज्यादा करीब आते जाते हैं, वैसे- वैसे आपका सेक्स एक्सपीरिएंस भी बेहतर होता जाता है।
लव
मैरिज की सेक्स लाइफ
·
यह फन है पर इसमें प्रोटेक्शन या कंडोम का
इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
·
इसमें ऑर्गैज्म बहुत अच्छा लगता है।
·
इसमें दोनों जानते हैं एक दूसरे को कब इसकी
जरूरत है।
·
शादी से पहले छिपकर करना पड़ता है, क्योंकि
समाज इसकी इजाजत नहीं देता।
·
लव मैरिज का सेक्स उतना कंफर्टेबल नहीं
होता जितना अरेंज मैरिज का सेक्स
·
लड़कियों को इंकार करने की आजादी होती है।
·
किसी भी खेल की तरह से सेक्स पर खुलकर बात
की जा सकती है।
·
काफी एडवेंचरस होता है।
अरेंज
मैरिज की सेक्स लाइफ
·
यह फन तो है, लेकिन एक तरह की
रेस्पॉन्सिबिलिटी भी है क्योंकि दोनों जानते हैं कि उन्हें एक-दूसरे की जरूरत का
ख्याल रखना है।
·
फोरप्ले, कडलिंग और अपने
भविष्य के बारे में देर रात तक बातें करना इसका हिस्सा है, ऑर्गैज्म
काफी बाद में आता है।
·
अगर एक दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग न बने
तो रिलेशनशिप में हमेशा समस्या बनी रहती है।
·
कोई सीक्रेसी नहीं होती और प्रोटेक्शन या
कंडोम का इस्तेमाल जरूरी नहीं होता।
·
सेक्स पर खुलकर बातचीत नहीं कर सकते, जब
तक आपस में कंफर्टेबल न हों।
·
आपकी ना का अर्थ हां में लिया जाता है और
आप मन न होते हुए भी मजबूर होते हैं।
·
अरेंज मैरिज में पति के पास ज्यादा पावर
होती है,
लेकिन सिर्फ शुरूआत में।
·
तब तक एडवेंचरस नहीं होता, जब
तक कि पत्नी अपने पति को बहुत ज्यादा प्यार न करती हो।
बेहतर सेक्स लाइफ
के कुछ आवश्यक शर्त:
सेक्स
ड्राइव पर निर्भर
सेक्स का लव या अरेंज मैरिज से कोई
लेना- देना नहीं है। यह तो अपनी- अपनी सेक्स ड्राइव पर निर्भर करता है कि आप सेक्स
की इच्छा को अपने अंदर कैसे ज्यादा से ज्यादा समय तक के लिए जीवित रखा जाए।
बेड
पर सही केमिस्ट्री होनी जरूरी
अरेंज मैरिज में सेक्स रिलेशनशिप
ज्यादा इंटेन्स हो सकती है जबकि लव मैरिज में यह बोरिंग हो सकती है। इसका ठीक उलट
भी हो सकता है।
इससे कुछ खास अंतर नहीं पड़ता कि
आपकी मैरिज लव है या अरेंज,
क्योंकि अच्छे सेक्स के लिए आपको और आपके पार्टनर की बेड पर सही
केमिस्ट्री होनी सबसे ज्यादा जरूरी है।
बॉडी,
फीलिंग्स और जरूरतों को समझना जरूरी
सेक्स तो सेक्स है, इसका
लव मैरिज और अरेंज मैरिज से कोई वास्ता नहीं है। यह अच्छा तभी लगता है जब आप
एकदूसरे की बॉडी को, फीलिंग्स को और जरूरतों को जानते और
समझते हों।
अधिक जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 9305273775
Kashyap Clinic Pvt. Ltd.
Blogger: https://drbkkashyap.blogspot.com/
Justdial:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें