सोमवार, 27 मई 2019

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष)


इरेक्टाइल डिसफंक्शन  (स्तंभन दोष)


जब कोई पुरुष संभोग के समय अपने गुप्तांग में पर्याप्त इरेक्शन या स्तंभन लाने में नाकामयाब हो जाता है या फिर उसको बरक़रार नहीं रख पाता,  यद्यपि पुरुष अपनी सहयोगी साथी के साथ यौन क्रिया करने की तीव्र इच्छा रखता है, किन्तु लिंग में ढीलेपन (तनाव की कमी) के कारण वह यौन सम्बन्ध नहीं बना पाता, यदि वह अपने भरपूर प्रयासों से यौन क्रिया करता भी है तो वह तनाव प्राप्त नहीं कर पाता और थकान, पसीने और कुंठा से भर जाता है तब उस स्तिथि को इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष कहते है इरेक्टाइल डिसफंक्शन लाइलाज नहीं है, इसे उपचारित किया जा सकता है। कभी-कभार संतोषजनक संभोग के लिए गुप्तांग में इरेक्शन ना ला पाना कोई असामान्य बात नहीं हैं | परन्तु अगर यह अक्सर होता आ रहा है (लगभग 50 प्रतिशत वक़्त) तो यह परेशानी का संकेत हो सकता है नज़रअंदाज़ करने पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन न केवल संतोषजनक संभोग करने में बाधा डालता है परन्तु एक दम्पति के बीच दूरियाँ भी पैदा कर देता है | इसके साथ-साथ पुरुष के स्वाभिमान को भी भारी ठेस पहुँचती है |  स्तंभन दोष कभी-कभी हृदय संबंधी बिमारियों का संकेत भी हो सकता है | इसीलिए इस चीज़ को दबाने के बजाय डॉक्टर से मदद लेनी चाहिए |”
इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) के कारण

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित अधिकांश लोग चिड़चिडे हो जाते हैं और उनका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह शारीरिक या मानसिक हो सकती है। अगर किसी खास समय इरेक्शन हो और सेक्स के दौरान नहीं तो यह समस्या मानसिक होती है। खास समय का मतलब सुबह सोकर उठने पर, पेशाब करते वक्त या सेक्स के बारे में सोचने आदि समय पर यदि इरेक्शन नही होता है तो समस्या शारीरिक स्तर पर है।
       संभोग के लिए गुप्तांग को उत्तेजित करना कई चीज़ों पर निर्भर करता है यह एक पेचीदा क्रिया है जिसमें मस्तिष्क, होर्मोनेस, गुप्तांग में रक्त का बहाव, नसें, मांसपेशियाँ और पुरुष की भावनाएँ सभी एक एहम भूमिका निभाती हैं | इनमें से अगर किसी एक में भी दिक्कत आ जाए तो यह परेशानी उत्पन्न हो सकती है | इरेक्टाइल डिसफंक्शन कैसे होता है, यह समझने के लिए हमे पहले यह समझना होगा की गुप्तांग में स्तंभन कैसे होता  है गुप्तांग कई दलदले और नरम मांसपेशियों से बना हुआ है | संभोग के दौरान मस्तिष्क की नसें एक केमिकल छोड़ती है जिससे गुप्तांग में रक्त का बहाव बढ़ जाता है | ऐसा होने पर वे मांसपेशियाँ उस रक्त को गुप्तांग के अंदर रोक लेती है जिससे वह इरेक्ट और मज़बूत हो जाता है | संभोग के पश्चात मस्तिष्क की नसें फिर से गुप्तांग को सिग्नल भेजतीं हैं जिस्से रक्त बाहर आ जाता है और स्तंभन खत्म हो जाता है | इस क्रिया में शामिल किसी भी हिस्से में परेशानी आने पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है |

हृदय सम्बंधित कारण (cardiovascular causes)

पेनिस के सख्त होने का मुख्य कारण उसमें खून का बहाव होता है। जब कभी भी लिंग में खून के बहाव में कमी आती है, तो उसमें पूरी सख्ती नही आ पाती और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन शुरू हो जाता है।
इसमें सबसे आम कारण है arteriosclerosis जिसमें गुप्तांग में मौजूद रक्तवाहिनी (arteries) किनी कारणों की वजह से सख़्त हो जाती हैं | सख़्त होने के कारण वे बंद हो जाते है जिससे सही मात्रा में रक्त गुप्तांग तक नहीं पहुँच पाता | इसकी वजह से गुप्तांग में स्तंभन नहीं आ पाता |
जिनसे arteriosclerosis होने की सम्भावना बढ़ जाती है :  
  • अधिक से ज़्यादा वज़न रखना (Obesity)
  • डायबिटीज
  • शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज़्यादा होना
  • उच्च रक्त चाप होना (high blood pressure)
  • धूम्रपान करना
  • दिल की बीमारी होना

नसों से संबंधित कारण (neurological causes)

कई बार किन्हीं कारणों की वजह से गुप्तांग से जुड़े हुए नसों में आघात पहुँच जाता है जिससे फिर स्तंभन दोष उत्पन्न होता है |                                                                                                                                       
प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी कराने पर या रीढ़ की हड्डी पर आघात पहुँचने पर भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है |”
इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) से बचाओ

तनाव को दूर करें

बहुत से पुरुष ऐसे होते हैं जो अधिक  तनाव लेने पर स्तंभन दोष के शिकार हो जाते है   
  अक्सर मनोवैज्ञानिक परेशानियों जैसे डिप्रेशन (depression), एंग्जायटी (anxiety)  के कारण पुरुष उचित समय पर इरेक्शन नहीं प्राप्त कर पाते | यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक प्रमुख कारण है |    तनाव के कारण शरीर में कई हार्मोन्स का स्तर बढ़ जाता है, जिनमें एड्रीनलीन और कॉर्टिसोल प्रमुख होते हैं । इनकी वजह से शरीर में कई अनचाहे बदलाव होते हैं और नर्वस सिस्टम की कार्यप्रणाली गड़बड़ा जाती है तथा इम्यून सिस्टम भी कमजोर पड़ जाता है । कभी-कभी पुरुष अपने पार्टनर को संतुष्टि देने के लिए  भी अधिक तनाव ले लेते हैं जिससे संभोग के दौरान परफॉर्म नहीं कर पाते |”

डायबिटीज को  काबू करें

डायबिटीज इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने का एक बहुत ही आम कारण है | मधुमेह ग्रस्त 50 से 60 प्रतिशत लोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन से ग्रस्त होते हैं । मधुमेह, इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या का सबसे प्रमुख कारण है। हालांकि ऐसे रोगियों के हार्मोन असंतुलन को ठीक करके उनके स्वस्थ यौन जीवन को दोबारा लाया जा सकता है ।                                                                                                                                                अध्ययनों के अनुसार तकरीबन 36 प्रतिशत मधुमेह रोगी 'हाइपोगोनाडोट्रॉपिक हाइपोगोनाडिज्म' नामक विशेष स्थिति से ग्रस्त हैं। इनमें सेक्स ग्रंथियों के उत्तेजित होने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है।    डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो शरीर की नसों, आँखों और किड्नीस पर असर डालती हैं, ख़ास तौर पर तब जब काफ़ी समय से शुगर पर नियंत्रण न किया गया हो  तीन तरीकों से यह बीमारी पुरुष के संभोग करने की क्षमता पर असर डाल सकती है 
1.      अगर किसी पुरुष का ब्लड शुगर काफ़ी लम्बे समय से अनियंत्रित रहा है तो इससे स्वचल नसों को गंभीर नुक्सान पहुँचता है (autonomic neuropathy) | नसों को नुकसान पहुँचने के कारण वे सही से गुप्तांग की मांसपेशियों को सिग्नल नहीं भेज पाते जिससे इरेक्शन नहीं हो पाता  इस स्तिथि में स्तंभन दोष के अलावा पुरुषों को ये लक्षण भी महसूस हो सकते है असाधारण रूप से पसीना आना (ख़ास तौर पर खाते वक़्त), अचानक से उठके बैठने पर सर घूमना, घबराहट होना (palpitations) और अचानक अचानक से कब्ज़ या दस्त हो जाना 
2.      डायबिटीज से arteriosclerosis भी बढ़ने लगती है | “डायबिटीज होने पर गुप्तांग की रक्तवाहिनी के सख़्त होने की संभावना बढ़ जाती है 
3.      डायबिटीज के साथ-साथ अगर मोटापा भी हो तो अक्सर हॉर्मोन्स में असंतुलन आ जाता है  “मोटापा के कारण पुरुष में मौजूद टेस्टोस्टेरोन की मात्रा कम हो सकती है जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है 

                            इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) का उपचार

 अगर स्तंभन दोष होने का कारण तनाव, डिप्रेशन या एंग्जायटी से जुड़ा हुआ है तो उस स्तिथि में हम मरीज़ को psychiatrist की मदद लेने का सुझाव देते है 
जहाँ तक की संभोग की बात है, गुप्तांग को उत्तेजित करने के लिए दवाइयों और इंजेक्शंस का इस्तेमाल किया जा सकता है   
संभोग करते वक़्त स्तंभन पाने के लिए कुछ आसान से यंत्रों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । इन यंत्रों से पुरुष अपने गुप्तांग में पर्याप्त इरेक्शन पा सकते है और उसको बरक़रार भी रख सकते है   इनमे से एक यंत्र है गुप्तांग पर पम्प (penis pump)  यह एक खोखला ट्यूब है जो बैटरी से चलता है  इस ट्यूब को गुप्तांग के ऊपर रख कर पम्प की सहायता से हवा बहार निकाल दी जाती है जिससे एक वैक्यूम बन जाता है यह वैक्यूम रक्त को गुप्तांग के अंदर खींच लाता  है जिससे वह इरेक्ट हो जाता है इसके बाद  एक तरह के रिंग का इस्तेमाल करके उस इरेक्शन को बरक़रार रखा जाता है  
अगर दवाइयों से इरेक्टाइल डिसफंक्शन ठीक न हो पाए तो सर्जरी भी एक उपाय हो सकता है | पीनाइल प्रॉस्थेसिस या पीनाइल इम्प्लांटेशन एक क्रिया है जिससे ये बीमारी ठीक हो सकती है  इस क्रिया में गुप्तांग के भीतर यंत्र लगाए जाते है जो उसको इरेक्ट होने में मदद करता है
टेस्टोस्टेरोन की मात्रा कम होने पर डॉक्टर के निर्देशन में टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (testosterone replacement therapy) अपनाने से यह परेशानी ठीक हो सकती है 
अंत में कारण चाहे जो भी हो, ऐसे वक़्त में एक पुरुष को सबसे ज़्यादा अपने परिवार और दोस्तों की ज़रूरत होती है । भावनात्मक सहायता मिलने से उनको इस परेशानी से जूझने की हिम्मत मिलती है  
यह बीमारी पुरुष के लिए शर्मिंदगी ला सकती है इसीलिए ज़रूरी है कि ऐसे समय में आप अपने अपनों से बात करें और मन में कोई दुविधा न रखें” 
हर परेशानी का कोई न कोई इलाज होता है  इसीलिए चिंता करने के बजाए ज़रूरी है कि हम उस परेशानी को सुलझाने के लिए सही मेडिकल सुझावों को मानें 

स्तम्भन दोष या नामर्दी के  लिए आयुर्वेदिक उपचार :-

 

हार्मोन्स के स्तर में बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है । यदि हॉर्मोन की कमी के कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो रहा है तो, हॉर्मोन थेरेपी की मदद से इसे 2 से 3 महीनों के अंदर ठीक किया जा सकता है ।
प्रजनन अंगों को फिर से जीवंत करने के लिए हर्बल औषधियों का सेवन करें 
ऐसे औषधीय यानि हर्बल तेलों से शरीर की मालिश करें जो श्रम से क्लांत शरीर को राहत दे और कामोद्दीपक के रूप में भी कार्य करे 
मानसिक थकान को दूर करने और तनाव से निपटने के लिए योग और ध्यान का नियमित अभ्यास करें 
प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद लें 
शराब, तंबाकू, हेरोइन आदि का सेवन ना करें 
नित्य व्यायाम करें 
गर्म, ज्यादा मसालेदार और कड़वे भोजन से बचें 
मिष्ठान्न, दुग्ध उत्पाद, मेवे, और उड़द दाल का सेवन करें 
अपने आहार में थोड़ा घी जोड़ें 
दो संभोगों के बीच चार दिनों का अंतर रखना अच्छा है 



अधिक जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 8004999985

Kashyap Clinic Pvt. Ltd.

Blogger -- https://drbkkashyap.blogspot.in


Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com


Twitter- https://twitter.com/kashyap_dr

Justdial- https://www.justdial.com/Allahabad/Kashyap-Clinic-Pvt-Ltd-Near-High-Court-Pani-Ki-Tanki-Civil-Lines/0532PX532-X532-121217201509-N4V7_BZDET

Lybrate - https://www.lybrate.com/allahabad/doctor/dr-b-k-kashyap-sexologist

Sehat - https://www.sehat.com/dr-bk-kashyap-ayurvedic-doctor-allahabad


Linkdin - https://in.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780





सोमवार, 6 मई 2019

पुरुषों में स्‍वप्‍नदोष की समस्या उसके कारण और घरेलु उपाय


पुरुषों में स्‍वप्‍नदोष की समस्या उसके कारण और घरेलु उपाय
स्‍वप्‍नदोष (nightfall)

अपने नाम के विपरीत स्वप्नदोष (nightfall) कोई दोष न होकर एक स्वाभाविक शारीरिक क्रिया है। सोते समय वीर्य के स्खलित हो जाने को स्वप्नदोष कहते हैं । महिने में अगर 1 या 2 बार ही हो तो सामान्य बात कही जा सकती है । और यह कहा जा सकता है कि कोई रोग नहीं है  किन्तु यदि स्वप्नदोष (nightfall) महीने में कई बार होता है तो वीर्य (sperm) या शुक्राणु की कमी हो जाती है और व्यक्ति को फिजिकल कमजोरी का अहसास होता है क्योंकि यह शुक्राणु भी रक्त कणों से पैदा होता है । अतः अत्यधिक मात्रा में शुक्राणु का क्षय व्यक्ति को कमजोर कर देता हैं  स्वप्नदोष, किसी सपने के बाद होने वाली एक स्वाभाविक शारीरिक प्रतिक्रिया है । इसके कारण किसी पुरुष के भीतर लगातार बन रही शुक्राणु कोशिकाओं की बहुतायत को शरीर से बाहर निकाल दिया जाता  है ।  स्वप्नदोष किशोरावस्था और शुरुआती वयस्क वर्षों  के दौरान होने वाली एक सामान्य घटना है लेकिन यह उत्सर्जन यौवन के बाद किसी भी समय हो सकता है ।  स्वप्नदोष की स्थिति के पीछे खान-पान या ऐसे ही कई अन्य कारण हो सकते हैं । स्‍वप्‍नदोष महिलाओं को भी होता है हांलाकि महिलाओं में स्‍वप्‍नदोष के लक्षण व कारण थोड़े भिन्न होते हैं । यह एक समान्य घटना है ।

पुरुषों में स्‍वप्‍नदोष (nightfall)
पुरुषों में स्वप्नदोष स्वाभाविक क्रिया है जिसके अंतर्गत किसी पुरुष को नींद के दौरान वीर्यपात (स्खलन) हो जाता है, इसके दौरान पुरुष एक स्वतः स्फूर्त यौनानन्द का अनुभव भी करते हैं । कुछ लड़कों के लिए, स्वप्नदोष उनका पहला वीर्यपात भी हो सकता है ।

अश्लील  कल्पनाएं

स्वप्नदोष के प्रमुख कारण अश्लील चिंतन, अश्लील फिल्म देखना व नारी स्मरण हैं । मन में भोग-विलास के वासनात्मक ख्याल या मन में काम-वासना के स्‍वप्‍नदोष का कारण बनते हें । हालांकि कई बार बिना सेक्स के बारे में सोचे भी स्वप्नदोष हो सकता है ।
खराब खान-पान और पेट में कब्ज
पेट में कब्ज़ रहना व नाड़ी तन्त्र की दुर्बलता भी इस समस्या के होने का कारण बन सकती है । साथ ही ज्यादा मिर्च मसालों का प्रयोग व गरिष्ठ भोजन तथा विलासता पूर्ण रहन सहन भी इस समस्या के लिए उत्तरदायी हैं । सोने से पहले जररूत से ज्यादा भोजन भी इसका कारण हो सकता है । 

 साथी से दूरी

कभी-कभी प्रेमिका या पत्नी से किसी कारण कफी समय तक दूरी हो जाने पर भी स्‍वप्‍नदोष प्रारम्भ हो सकता है । प्रेमी-प्रेमिका का आपस में प्रबल आकर्षण  होने पर भी स्वप्न दोष हो जाता है । देर से शादी होना भी इसका एक कारण हो सकता है ।
मानसिक दबाव के कारण
कभी-कभी अचानक भय लगने के कारण भी शरीर बहुत शिथिल हो जाता है जिस कारण शरीर के अंग प्रत्यंगो की कार्यप्रणाली पर दिमाग का कंट्रोल कम हो जाता है फलस्वरुप ऐसे में भी स्वप्न दोष हो सकता है ।
स्वप्नदोष के घरेलु उपाय
  • अनार वीर्य को अनिच्छित समय पर रोकता है इसके लिए आप हर रोज़ एक अनार खा सकते है और है अनार खाकर इसके छिलके को फेंकना नहीं है क्योंकि अनार से ज्यादा तो इसका छिलका काम आता है अनार के छिलके को सूरज की किरणों में अच्छे से कपडे पर रखकर सूखा दे ऐसा १ या फिर २ दिन तक सूखने दे जब छिलका अच्छे से सुख जाता है तो फिर इसका पाउडर बना सकता है ऐसा आप मिक्सर की मदद से कर सकते है  ऐसा हो जाने पर इस पाउडर को थोड़ा सा लेकर फिर आप इसको शहद के साथ मिलाकर खा सकते है  इससे स्वप्नदोष नहीं होगा । 
  • लहसुनन भी इस मामले मी काफी काम आता है क्योंकि इसके अंदर एलिसिन होता है जो की शरीर में किसी Fluid के बहाव को नियंत्रित करता है इसके लिए आप दिन में २-३ तीन लहसुन के टुकड़े लेकर इन्हे सेक ले और फिर ऐसा हो जाने के बाद आप इसके चबा ले  यदि आपको लहसुन को डायरेक्ट खाने में दिक़्क़त होती है तो आप इसके बजाए, खाने में लहसुन डालकर इसका सेवन कर सकते है । 
  • दही में कुछ अच्छे पदार्थ होते है जिससे की आप स्वप्नदोष को नियंत्रित कर सकते है दही को आप सीधा  पी सकते है या फिर दही  से युक्त कई चीज़े आती है वो आप खा सकते है जैसे की दही वड़े, दही मटरी, दहीपुरी आदि. आप चाहे तो दही की छाछ बना कर भी पी सकते है लेकिन आप को ये विधि में एक नहीं बल्कि दो या तीन बार अपनानी पड़ेगी  आप दही को सुबह नास्ते और दोपहर खाने और शाम के खाने के साथ तीनो टाइम ले तो सबसे अच्छा नतीजा आपको दिखने मिलेगा । 
  •  ताज़ा बादाम से बना दूध आप बादाम के पाउडर से बने गरम दूध को भी पी सकते है जिसके चलते स्वप्नदोष जड़ से खत्म हो जायेगा । 
  • स्‍वप्‍नदोष से बचने के लिए आंवले का मुरब्बा रोज खाएं और इसके ऊपर से गाजर का रस पिएं । या फिर तुलसी की जड़ के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पिएं । अगर जड़ नहीं मिले तो इसके 2 चम्मच तुलसी के बीज शाम के समय लें । रोज नीम की पत्तियां चबाने से भी स्वप्नदोष की समस्या से मिजात मिलती है ।

सोते समय अश्लील सहित्य या फिल्में न देखें
सोने से पहले अश्लील सहित्य पढ़ने या पोर्न फिल्म देखने से रात को वे दृश्य ज़हन में घूमते हैं, जो आपकी सेक्स की भावनाओं को काबू से बाहर कर देते हैं और स्वप्नदोष हो जाता है । इसलिए यदि आपको स्वप्नदोष की समस्या हो रही है तो कोशिश करें कि आप इस प्रकार की सामग्री से बचे रहें ।
 नियमित ध्यान व योग
रोजाना योग और ध्यान लगाने से इच्छा शक्ति द्रण होती है, और आपका दिमाग भी शांत रहता है । इसलिए रोज थोड़ी देर योग करें और ध्यान में बैठें । इसके लिए आप किसी योग एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं ।
डॉक्टर की मदद लें
यदि स्वप्नदोष काफी समय से लगातार हो रहा है और आप काफी दुर्बलता का अनुभव कर रहे हैं तो ये आपके अपने डॉक्टर से मिलने का समय है । संभव है कि आपको यह समस्या किसी शारीरिक का मानसिक विकार के कारण हो रही हो । इसलिए किसी सेक्सोलॉजिस्ट से मिले और अपनी समस्या के बारे में बात करें ।


अधिक जानकारी के लिए Dr.B.K.Kashyap से संपर्क करें 8004999985

Kashyap Clinic Pvt. Ltd.

Blogger -- https://drbkkashyap.blogspot.in


Gmail-dr.b.k.kashyap@gmail.com



Twitter- https://twitter.com/kashyap_dr

Justdial- https://www.justdial.com/Allahabad/Kashyap-Clinic-Pvt-Ltd-Near-High-Court-Pani-Ki-Tanki-Civil-Lines/0532PX532-X532-121217201509-N4V7_BZDET

Lybrate - https://www.lybrate.com/allahabad/doctor/dr-b-k-kashyap-sexologist

Sehat - https://www.sehat.com/dr-bk-kashyap-ayurvedic-doctor-allahabad

Linkdin - https://in.linkedin.com/in/dr-b-k-kashyap-24497780





सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान

                                           सफेद मूसली से यौन समस्याओं का प्राकृतिक समाधान सफेद मूसली ( Chlorophytum borivilianum) आयुर्वेद...